Electromagnetic Induction in Hindi - विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण

 विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi)

Electromagnetic Induction in Hindi

आज इस पोस्ट में हम विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) के बारे में जानेंगे तथा इसके उपयोग इस की कार्य विधि के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानेंगेI
विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) को पढ़ने से पहले हमें इंडक्शन को समझना होगा I

INDUCTION (प्रेरण)

वास्तव में इंडक्शन एक ऐसी क्रिया है जिसमें किसी क्रिया का प्रभाव किसी एक वस्तु से दूसरे वस्तु में बिना वास्तविक संपर्क में आए आ जाता है I
जैसे कि जब हम किसी चुंबक को एक कागज के नीचे रखकर उस कागज के ऊपर किसी फेरोमैग्नेटिक पदार्थ के टुकड़े को ले जाते हैं तब वह आकर्षित हो जाता है यह क्रिया इंडक्शन के कारण ही होती हैंI
चुंबक को में भी आकर्षण अथवा प्रतिकर्षण बल का अनुभव इंडक्शन के कारण ही होता है
विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) का आविष्कार अर्थात खोज माइकल फैराडे ने सन 1830 में की थी

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन (Vidyut chumbakiya preran) -

विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) में विद्युत चुंबकीय क्षेत्र में चालक को घूम आते हैं तब उस चालक में विद्युत वाहक बल उत्पन्न हो जाता है अर्थात हमें वोल्टेज का अनुभव होता है
यह उत्पन्न विद्युत वाहक बल विद्युत चुंबकीय प्रेरण के कारण ही संभव हो पाया है
यह विद्युत चुंबकीय प्रेरण का प्रयोग करके हम वृहद स्तर पर विद्युत ऊर्जा पैदा करते हैं

फैराडे का विद्युत चुंबकीय प्रेरण का नियम (faraday's law of electromagnetic inductionin Hindi)-


फराडे ने विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) के संदर्भ में 2 नियम दिए

पहला नियम (First Law of faraday's law of electromagnetic induction in Hindi)- 

यदि किसी चालक को चुंबकीय क्षेत्र में तीव्र गति से घुमाते हैं, तब उस चालक में इक बल उत्पन्न होता है, जिसे हम विद्युत वाहक बल कहते हैं, यदि चालक को बंद सर्किट कर दें तब इस चालक में विद्युत धारा का प्रवाह प्रारंभ हो जाता है

दूसरा नियम (Second Law faraday's law of electromagnetic induction in Hindi)-


यह उत्पन्न विद्युत वाहक बल का मान का मान काटे जाने वाले फ्लक्स की दर के समानुपाती होता है
विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) द्वारा उत्पन्न EMF का मान निम्न सूत्र के माध्यम से हम ज्ञात करते हैं

e = N × dΦ / dt

जहाँ-e = प्रेरित वोल्टेज
N = कुंडल में घुमावों की संख्या 
t = समय

विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) का प्रयोग-

विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) का प्रयोग हम अपने दैनिक जीवन में कई स्थानों पर करते हैं, जब हम एटीएम से पैसा निकालते हैं तब उसमें प्रयोग किया जाने वाला एटीएम कार्ड में भी विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) का प्रयोग होता है
विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) के द्वारा हम बहुत बड़े स्तर पर विद्युत का उत्पादन करते हैं, सर्वाधिक विद्युत का उत्पादन विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction in Hindi) के माध्यम से संभव हो पाया है 

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post