Chemical effect of electric current in Hindi

Chemical effect of electric current in Hindi

विद्युत प्रवाह के रासायनिक प्रभाव (Chemical effect of electric current in Hindi)-

आज इस पोस्ट में हम विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव (Chemical Effect of Electric Current in Hindi) को जानेंगे| आईटीआई इलेक्ट्रीशियन (ITI Electrician Theory in Hindi) में विद्युत धारा के प्रभाव को वर्णन किया गया है जिसमें विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव भी आता है| 

विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव की खोज एवं इतिहास (History of Chemical Effect of Electric Current in Hindi ) - 

Chemical effect of electric current in Hindi

सन 1800 में, एक ब्रिटिश रसायनज्ञ, विलियम निकोलसन (William Nicholson chemist) ने दिखाया कि जब इलेक्ट्रोड पानी में डूबे हुए थे और पानी के माध्यम से करंट प्रवाहित किया, तब ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के बुलबुले उत्पन्न हुए। धनात्मक टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रोड की सतह पर ऑक्सीजन के बुलबुले इकट्ठा हो जाते हैं। तथा ऋणत्मक (Negative) टर्मिनल से जुड़े इलेक्ट्रोड में हाइड्रोजन बुलबुले निकलने लगते हैं। 

Definition of Chemical Effect of Electric Current in Hindi-

जब हम किसी बिलियन में डीसी विद्युत धारा प्रवाहित करते हैं, तब वह विलियन (Electrolyte) अपने आयनों में विभक्त हो जाता है,  इसे विद्युत प्रवाह का रासायनिक प्रभाव (Chemical Effect of Electric Current in Hindi) कहा जाता है।

आयन क्या होता है? (What is ions in Hindi?)-

आयन (Ion) आवेश युक्त परमाणु होते हैं, तथा या मुख्य दो प्रकार के होते हैं तथा इन आयनों के कारण ही बिलियन में विद्युत धारा का प्रवाह संभव हो पाता है यह आयन anion तथा cation कहलाते हैं I
Anion पर ऋण आवेश होता है तथा Cation पर धन आवेश होता हैI

Use of Chemical Effect of Electric Current in Hindi-

विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव का प्रयोग करके हम निम्न कार्य करते हैं 
  • धातुओं के विद्युत शोधन में 
  • इलेक्ट्रो प्लेटिंग में 
  • विद्युत सेल में

धातुओं के शुद्धिकरण में- 

धातुओं के विद्युत शुद्धिकरण में डीसी विद्युत धारा का बहुत बड़ा प्रभाव है, धातु के आया उसको द्वारा धातुओं को निकालने के लिए या भिन्न-भिन्न धातुओं के समूहों में से धातुओं को अलग करने के लिए विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव प्रयोग करते हैं इसमें हम धातुओं का एक विलियन बनाते हैं जिसमें डीसी धारा गुजार कर धातुओं को शुद्ध करते हैं तथा साथ ही साथ अलग भी करते हैं|

इलेक्ट्रो प्लेटिंग में (Electroplating in Hindi)- 

इलेक्ट्रोप्लाटिंग (Electroplating in Hindi) का मतलब किसी एक धातु के सतह पर दूसरी धातु का पर चढ़ाना होता है इसके लिए भी हम डीसी विद्युत धारा का प्रयोग करते हैं, जिस धातु पर हमें इलेक्ट्रो प्लेटिंग (Electroplating in Hindi) करना होता है उसे हम ऋण आवेश देते हैं तथा बिलियन को भी उसी धातु का लेते हैं जिस धातु का परत चढ़ाना होता है

विद्युत सेल में - 

अभी तक हमने विद्युत धारा (Electric Current) के रासायनिक प्रभाव का प्रयोग जितना भी पड़ा है उसमें सबसे ज्यादा प्रयोग विद्युत सेल (Electric Cell)  में करते हैं, जैसा कि हम जानते हैं की ऐसी विद्युत धारा (Electric Current) को हम स्टोर नहीं कर सकते हैं परंतु डीसी विद्युत धारा को हम विद्युत सेल (Electric Cell)  के माध्यम से स्टोर अर्थात इकट्ठा कर सकते हैं 
विद्युत सेल (Electric Cell) में दो इलेक्ट्रोड तथा बिलियन (Electrolyte) होता है जिसके माध्यम से हम विद्युत धारा इकट्ठा कर सकते हैं तथा साथ ही साथ हम उत्पन्न भी कर सकते हैं अतः महत्वपूर्ण ता की दृष्टि से विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला प्रभाव विद्युत सेल में ही किया जाता है





*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post