MCB Full form in Hindi-एमसीबी का पूरा नाम

MCB Full form in Hindi - एमसीबी का पूरा नाम

MCB Full form in Hindi-एमसीबी का पूरा नाम


(Miniature Circuit Breaker) दोस्तों आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी (ITI Electrician Theory in Hindi) के विद्युत सहायक सामग्री (Electrical Accessories) अध्याय में हम एमसीबी के फुल (MCB Full form in Hindi) फॉर्म को जानेंगे 
एमसीबी का फुल फॉर्म (MCB ka full form) निम्नलिखित है- 

  • लघु सर्किट ब्रेकर / परिपथ विच्छेदक

  • MCB - मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (Miniature Circuit Breaker) 

आइए हम मिनिएचर सर्किट ब्रेकर के प्रत्येक शब्द का पूरा विवरण विस्तार पूर्वक समझते हैं-

मिनिएचर (Miniature) – 

जब हम सर्किट ब्रेकर का नाम सुनते हैं तब हमें पावर हाउस अथवा सर्विस स्टेशन के बड़े-बड़े सर्किट ब्रेकर दिमाग में आते हैं, सर्किट ब्रेकर एक विद्युत युक्ति है, जो सामान्य अवस्था में अथवा सामान्य अवस्था में, सप्लाइ को जोड़ती अथवा तोड़ती है 

मिनिएचर का हिंदी अर्थ होता है- छोटा, सूक्ष्म, Little 

अतः मिनिएचर के अर्थ के आधार पर एमसीबी एक प्रकार का छोटा सर्किट ब्रेकर है, जिसे हम अपने घरेलू वायरिंग में प्रयोग करते हैं| 

Free ITI Electrician Online Test In Hindi - Click Here

सर्किट (Circuit) - 

जब हम विद्युत का अध्ययन करते हैं तब हम अक्सर सर्किट शब्द को सुनते हैं, शक्ति एक प्रकार का माध्यम होता है जिसके द्वारा हम भी तो सप्लाइ को, सुरक्षित तरीके से एवं नियंत्रण के साथ लोड तक पहुंचाते हैं 

सर्किट का हिंदी अर्थ होता है- परिपथ

यहां पर सर्किट शब्द का प्रयोग इसलिए हुआ है क्योंकि, एमसीबी (MCB) एक सुरक्षा युक्ति है जो सर्किट को ओवरलोड अथवा शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा प्रदान करता है, 

ब्रेकर (Breaker)- 

जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है ब्रेकर से तात्पर्य यह होता है, कि यह असामान्य अवस्था अर्थात सर्किट में ओवरलोड या शार्ट सर्किट होने पर उसमें से बहने वाली धारा को तुरंत बंद करता है, अर्थात सर्किट को तोड़ता है, 
उपरोक्त से स्पष्ट है कि ब्रेकर का काम असामान्य अवस्था में सर्किट को तोड़ना है |

ब्रेकर का हिंदी अर्थ होता है- तोड़ना (ब्रेक)

इस प्रकार तीनों अर्थों को एक साथ समायोजित करने पर हमें निम्नलिखित अर्थ ज्ञात होता है- 
एमसीबी (MCB)- मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (Miniature Circuit Breaker) - विद्युत सर्किट को तोड़ने वाला एक छोटा यंत्र|
अतः उपरोक्त से हमें एमसीबी अर्थात मिनिएचर सर्किट ब्रेकर का फुल फॉर्म विस्तार पूर्वक ज्ञात होता है| 
एमसीबी का प्रयोग अक्सर हम अपने घरेलू वायरिंग में सर्किट को सुरक्षा प्रदान करने के लिए करते हैं| 

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post