Heating effect of electric current in Hindi

Heating Effect of Electric current in Hindi

Heating effect of electric current in Hindi

विद्युत एक ऐसी ऊर्जा है जिसे हम विभिन्न रूपों में परिवर्तित करके उपयोग करते हैं, उन्हीं में से विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव (Heating effect of electric current in Hindi) भी हैI 
विद्युत धारा को हम सीधे उपयोग में नहीं लाते हैं अपितु उनके भिन्न-भिन्न प्रभाव को हम अपने प्रयोग में लाते हैंI 
विद्युत धारा के निम्नलिखित प्रभाव होते हैं 
  1. विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव (Heating effect of electric current in Hindi)
  2. विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव (Magnetic effect of electric current in Hindi)
  3. विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव (Chemical effect of electric current in Hindi)

Definition of Heating Effect of Electric Current

विद्युत उर्जा का तापीय ऊर्जा में परिवर्तित होना विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव कहलाता है 

विद्युत धारा में उसमें ऊर्जा का जूल के नियम के आधार पर वर्णन (Joule Law of Heating Effect of current)- 

माना किसी बंद सर्किट में सर्किट का प्रतिरोध R है, तथा Q कूलाम का आवेश t समय तक स्थानांतरित होता है, तथा उस सर्किट को दी जाने वाली वोल्टेज V है, 
तब अत: विद्युत आवेश Q का विभवांतर V से प्रवाहित होने में किया जाने वाला कार्य = VQ-------(i) 
अर्थात अत: श्रोत को t समय में VQ उर्जा की खपत है। 
चुकी Q=It 
तब विद्युत ऊर्जा = VQ= VIt 
H = VIt ------- (ii)

ओम के नियम के अनुसार, 
V=IR
अत: समीकरण (ii) में V=IR रखने पर, हम पाते हैं कि

    H=IR×It 
⇒H=I2Rt --------(iii)
विद्युत धारा द्वारा उत्पन्न ऊष्मा को हम जूल में मापते हैं जिसे कैलोरी में परिवर्तित करने के लिए 4.184 से भाग देते हैं अर्थात, 
1 calorie = 4.184 Joule 
अतः समीकरण नंबर (iii) से 
H=I2Rt/4.184 calorie
जहाँ, 
H=उत्पन्न उष्मा (ताप)
I= विद्युत धारा (Electric Current)
R= प्रतिरोधक का प्रतिरोध (Resistance)
तथा t= समय (Time)
समीकरण (iii) जूल का तापन नियम ( joule law of heating effect of electric current) कहते हैं।
अत: जूल के तापन नियम के अनुसार किसी प्रतिरोधक में उत्पन्न होने वाली उष्मा-
  • विद्युत धारा के वर्ग के समानुपाती
  • परिपथ के प्रतिरोध के समानुपाती
  • प्रवाहित विद्युत धारा में लगने वाला समय के समानुपाती होती है।
उपरोक्त से यह स्पष्ट है की विद्युत धारा द्वारा उत्पन्न ऊष्मा का मान उस परिपथ में बहने वाली धारा, परिपथ का प्रतिरोध, तथा विद्युत धारा प्रवाह में लगा समय के ऊपर निर्भर होता हैI
विद्युत उपकरणों में विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव  (Heating effect of electric current in Hindi) विद्युत बल्ब, विद्युत इस्त्री, विद्युत हीटर, विद्युत फ्यूज, इत्यादि कार्यों में करते हैं

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post