दृष्टि धारा | Direct Current in Hindi

 दृष्टि धारा | Direct Current in Hindi

Direct Current in Hindi, Direct Current definition in Hindi, DC current in Hindi, Direct Currentdefinition in Hindi, what is Direct Current in Hindi?

इस पोस्ट में हम निम्नलिखित दृष्टि धारा के बारे में विस्तार से  वर्णन करेंगे--
Direct Current in Hindi, Direct Current definition in Hindi, DC current in Hindi, Direct Current definition in Hindi, what is Direct Current in Hindi?
जैसा कि पहले के पोस्ट में हम लोगों ने विद्युत धारा के बारे में तथा उसकी परिभाषा को भलीभांति पड़ा है इस पोस्ट में डायरेक्ट करंट (Direct Current in Hindi) अर्थात डीसी करंट (DC current in Hindi) के बारे में पढ़ेंगे I
आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन के क्षेत्र में विद्युत धारा का सर्वाधिक महत्व है विद्युत धारा (Electric Current) के द्वारा ही हम अपने विद्युत उपकरणों को चलाते है, या जांचते हैं I
विद्युत धारा मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं-

  1. दृष्ट धारा (Direct Current )
  2. प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current)
 डीसी करंट की परिभाषा निम्नलिखित रुप में परिभाषित किया जाता है---

दृष्ट धारा की परिभाषा  (Direct Current definition in Hindi)-

Direct Current in Hindi, Direct Current definition in Hindi, DC current in Hindi, Direct Currentdefinition in Hindi, what is Direct Current in Hindi?
Direct current in Hindi

वह करंट जिसका मान व दिशा समय के साथ परिवर्तित नहीं होता है उससे डायरेक्ट करंट अर्थात डीसी करंट कहते हैंI

डायरेक्ट करंट क्या है? (What is Direct Current in Hindi?)-

जब हम करंट के बारे में पढ़ते हैं तब हम उसके प्रकार के बारे में भी पढ़ते हैं परंतु हमारे दिमाग में या बात रह जाती है कि वास्तव में दृष्ट धारा क्या होता है (What is Direct Current in Hindi?), तथा इसकी उत्पत्ति कैसे होती है?, तथा इसका प्रयोग कैसे और कहां होता है? आइए आज हम इसके बारे में समझते हैं|
डायरेक्ट करंट एक ऐसी करंट है जिसे हम और जाके भिन्न-भिन्न माध्यम प्राप्त कर सकते हैं इसे हम रसायनिक क्रिया द्वारा भी उत्पन्न कर सकते हैं तथा सौर ऊर्जा के माध्यम से भी उत्पन्न कर सकते हैं विद्युत के क्षेत्र में सर्वप्रथम डायरेक्ट करंट आता डीसी करंट का है अविष्कार हुआ था|

डायरेक्ट करंट का उपयोग (Use of Direct current in Hindi)-

पूर्व में हम डायरेक्ट करंट के माध्यम से अपने विद्युत उपकरणों को चलाते थे विद्युत ऊर्जा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए भी डायरेक्ट करंट (Direct Current) का ही प्रयोग करते थे आज भी हमारे अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण डायरेक्ट करंट (Direct Current)के माध्यम से ही चलते हैं इन उपकरणों को एसी से चलाने के लिए सबसे पहले एसी करंट को डीसी करंट (DC Current) में परिवर्तित करते हैं उसके पश्चात इसके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चलाते हैं I
दिष्ट धारा (Direct Current) ही एक ऐसी धारा है जिसे हम ऊर्जा के रूप में एकत्रित कर सकते हैं तथा आपातकाल स्थिति (जैसे अस्पताल) में इसका उपयोग कर सकते हैं बहुत से महत्व स्थानों पर हम वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में विद्युत ऊर्जा को बड़े-बड़े बैटरी एकत्रित करके प्रयोग करते हैं I
आधुनिक युग में हम अपने मोबाइल के बैटरी में भी डायरेक्ट करंट (Direct Current) को ही विद्युत ऊर्जा के रूप में एकत्रित करते हैं I



Tag - Direct Current in Hindi, Direct Current definition in Hindi, DC current in Hindi, Direct Current definition in Hindi, what is Direct Current in Hindi? Use of direct current in Hindi

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post