प्रत्यावर्ती धारा | Alternating current in Hindi

प्रत्यावर्ती धारा | Alternating current in Hindi

Alternating current in Hindi

Alternating current in Hindi


Alternating Current in Hindi
- इस पोस्ट में हम अल्टरनेटिंग करंट का उत्पादन परिभाषा तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को पड़ेंगे आधुनिक समय में अल्टरनेटिंग करंट बहुत ही ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला करंट है सभी जगहों पर हम अल्टरनेटिंग करंट का ही प्रयोग करते हैं हम अपने घरेलू उपकरणों को भी अल्टरनेटिंग करंट (AC Current in Hindi) के माध्यम से ही सप्लाई देते हैं तथा उसे चलाते हैं
अल्टरनेटिंग करंट (Alternating Current in Hindi) को उत्पन्न करना तथा एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना बहुत ही सरल होता है अल्टरनेटिंग करंट को एसी करंट भी कहते हैंI
अल्टरनेटिंग करंट (Alternating Current in Hindi) को हम कई माध्यमों से उत्पन्न कर सकते हैं परंतु डायरेक्ट करंट को आसानी से उत्पन्न नहीं कर सकते हैं अल्टरनेटिंग करंट का एक और महत्वपूर्ण फायदा यह है कि इसे हम बड़ी मात्रा में उत्पन्न करते हैं तथा आसानी से बहुत कम हानि के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते हैं

अल्टरनेटिंग करंट की परिभाषा

अल्टरनेटिंग करंट वह करंट वह करंट जिसका मान एवं दिशा समय के साफेक्ष परिवर्तित होता है

एसी करंट के लाभ (Advantages of Alternating Current)

DC की तुलना में AC (AC Current in Hindi) के निम्नलिखित फायदे है Advantages of Alternating Current-

  1. डीसी की अपेक्षा एसी करंट (AC Current in Hindi) को अधिक मात्रा में उत्पन्न किया जा सकता है
  2. अल्टरनेटिंग करंट को ट्रांसफार्मर द्वारा अपनी इच्छा अनुसार कम अथवा ज्यादा कर सकते हैं
  3. अल्टरनेटिंग करंट को उच्च वोल्टेज के साथ हम बहुत दूर तक अधिक मात्रा में ले जा सकते हैं
  4. ट्रांसमिशन के लिए अल्टरनेटिंग करंट में ट्रांसमिशन लाइन में लागत कम होता है तथा यह सस्ता पड़ता है
  5. एसी करंट उत्पन्न करने वाले जनरेटर का देखरेख ज्यादा नहीं करना पड़ता है
  6. डीसी मोटर की अपेक्षा एसी मोटर का प्रयोग बिना मेंटेनेंस के भी कर सकते हैं
  7. एसी जनरेटर या मोटर को उच्च गोत गति पर आसानी से चला सकते हैं
  8. एसी को आसानी से डीसी में परिवर्तित कर सकते हैं
  9. अल्टरनेटिंग करंट के द्वारा दिए गए सप्लाई को जोड़ना अथवा तोड़ना आसान होता है जबकि डायरेक्ट करंट द्वारा दिए गए सप्लाई को जोड़ने अथवा तोड़ने में बहुत अधिक Arc उत्पन्न होता है जो कि बहुत ही घातक होता है

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post