Type of fire in hindi

आग के प्रकार | Types of fire in Hindi

आग क्या है (What is Fire)-

जब कोई ज्वलनशील पदार्थ  ऑक्सीजन (O2) की उपस्थिति में उष्मा के संपर्क में आता है, तब वह पदार्थ जलने लगती है,  जिससे ऊष्मा, प्रकाश एवं अन्य रासायनिक गैसें निकलने लगाती  है I

आग के प्रकार और अग्निशामक यंत्र (Types of Fire and Fire Extinguisher)-

आग के प्रकार | Types of fire in Hindi

Class A Fire-

ज्वलनशील ठोस पदार्थों में लगी आग को Class A Fire कहते हैं जैसे- लकड़ीकागजकपड़ेरबड़ आदि

Class B Fire-

ज्वलनशील तरल पदार्थों में लगी आग को Class A Fire कहते हैं I जैसे- पेट्रोलडीजलपेंट या अन्य ज्वलनशील तेल I

Class C Fire-

ज्वलनशील गैसों में लगी आग को Class C Fire कहते हैं जैसे कि हाइड्रोजनहीलियमब्यूटेनमीथेन आदि

Class D Fire-

दहनशील धातुओं का इस्तेमाल जहा होता है या विधुत में लगी आग को Class D Fire कहते हैं जैसे- मैग्नीशियमएलुमिनियम और पोटासियम आदि तथा विधुत उपकरण।

Note- कई स्थानों पर विधुत से लगी आग को C Class Fire में रखा गया है तथा कई प्रतियोगी परीक्षाओं में इसे सही माना गया है I 

आग से सुरक्षा के तरीके – Fire Safety Tips in Hindi



  • आग लगने पर सबसे पहले कार्यस्थल की फायर अलार्म (Fire Alarm) को सक्रिय करना चाहिए |
  • आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए एवं सीढ़ियों का ही प्रयोग करना चाहिए |
  • अपने घर और कार्यस्थल में धुआं डिटेक्टर (smoke detector) अवश्य लगाएं जिससे आग लगाने पर तुरंत उसका पता लगाया जा सके एवं काबू किया जा सके I
  • समय-समय पर इमारत या कार्यस्थल में लगेFire Alarm, smoke detector, Water Valve, Fire Extinguisher की जांच करवाते रहें |
  • अग्निशामक यन्त्र का प्रयोग आग के वर्ग (Class of Fire) के आधार पर करना है I

















*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post