Safety symbols in Hindi
सुरक्षा संकेत के प्रकार (Types of Safety Symbols)
·
(1) निषेधात्मक संकेत (Prohibition symbols)
·
(2) अनिवार्य संकेत (Mandatory symbols)
·
(3) चेतावनी संकेत
(Warning symbols)
·
(4) सूचनात्मक संकेत (Informational symbols)
निषेधात्मक संकेत (Prohibition symbols)
आकार - वृताकार
बैकग्राउंड - सफ़ेद
आकृति
- काला चित्र जिसपर लाल रंग का क्रॉस
बार गोटा है I
इनके द्वारा विशेष प्रकार के कार्य करने को मना
किया जाता है ! उदाहरण के लिए ज्वलनशील पदार्थ वाले स्थानों पर सिगरेट पीना मना है, आग जलाना मना है इत्यादि I
अनिवार्य संकेत (Mandatory symbols)
आकार - वृताकार
पृष्ठभूमि - नीली
आकृति
- सफेद चित्र
इन
संकेतों के द्वारा उस कार्य को करने से पहले सुरक्षा उपकरण की अनिवार्यता को बताता
हैं इन्हें हम अनिवार्य संकेत कहते हैं I कार्यस्थल पर इस संकेतों का अनिवार्य रूप
से पालन करना चाहिए I
चेतावनी संकेत (Warning symbols)
आकार - त्रिभुजाकार
पृष्ठभूमि - पीली
आकृति
- काला चित्र
इन
चित्रों का प्रयोग दुर्घटना होने से बचने के लिए चेतावनी के लिए प्रयोग की जाती है
,जैसे की कि आग का खतरा, विष्फोटक पदार्थ का खतरा विधुत शॉक का
खतरा है इत्यादि I
सूचनात्मक चिन्ह(Information Symbols)
पृष्ठभूमि - हरी
आकृति
- सफ़ेद चित्र
इस
प्रकार के चिन्ह के प्रयोग द्वारा सुचना दिया जाता है की आगे स्कूल है या आगे अस्पताल है इत्यादि
I