What is Electricity in Hindi | विधुत क्या है ? | इलेक्ट्रिसिटी क्या है?

What is Electricity in Hindi | विधुत क्या है?

What is Electricity in Hindi

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे इलेक्ट्रिसिटी क्या है? जब हम आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में एडमिशन लेते हैं, तब हम सोचते हैं किया इलेक्ट्रीशियन ट्रेड लेने पर हमें क्या कार्य करना होगा| तब हमें बताया जाता है इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में विद्युत संबंधी कार्य किए जाते हैं, तब हमारे मन में यह सवाल होता है यह विद्युत अर्थात इलेक्ट्रिसिटी क्या होता है (What is Electrical in Hindi)|
इस पोस्ट में हम निम्न बिंदुओं पर इलेक्ट्रिसिटी क्या है इसके बारे में जाने के लिए-
  • What is Electricity in Hindi?
  • Atomic Theory of Electricity in Hindi
  • Importance of Electricity in Hindi
  • Types of Electricity in Hindi
  • Static Electricity
  • Dynamic Electricity

आइए हम जानते हैं कि वास्तव में विद्युत क्या है ?(What is Electricity in Hindi)

जब हम आसपास अपने चारों तरफ देखते हैं तो यह पाते हैं कि हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली कई सारी वस्तुएं विद्युत अर्थात विद्युत (Electricity) से चलती है जैसे कि बल्ब पंखा ट्यूबलाइट कूलर प्रेस इत्यादि |
उपरोक्त उदाहरणों से हमें पता लगता है कि विद्युत अदृश्य शक्ति होती है जिसके अंदर उर्जा होता है, तथा विद्युत ही एक ऐसी ऊर्जा है जिसे हम भिन्न-भिन्न प्रतिरूप मैं प्रयोग कर सकते हैं|

इलेक्ट्रिसिटी का आणविक सिद्धांत (Atomic Theory of Electricity in Hindi)

Basics Electricity in Hindi - जब हम किसी पदार्थ की कल्पना करते हैं तब हमें ज्ञात होता है कि प्रत्येक पदार्थ छोटे छोटे अणुओं से मिलकर बना होता है तथा इन ऑडियो में पदार्थ के भौतिक गुण मौजूद होते हैं, तथा प्रत्येक अनु, छोटे-छोटे परमाणु से मिलकर बना होता है जिनमें पदार्थ का रसायनिक गुण मौजूद होता है, परमाणुओं का और सुक्षतम तरीके से अध्ययन करने पर, हमें पता चलता है कि प्रत्येक परमाणु और भी छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना होता है 
परमाणु का बीच का भाग धना होता है जिसे हम नाभिक कहते हैं, तथा नाभिक में ही परमाणु का पूरा  भार निहित होता है |

Current meaning in Hindi - Click Here

इस नाभिक में प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन पाए जाते हैं, तथा नाभिक के बाहर भिन्न-भिन्न कक्षाओं में इलेक्ट्रॉन चक्कर लगाते रहते हैं,|
इलेक्ट्रॉन भार में बहुत हल्का होता है, तथा साथ ही साथ यह नाभिक से जैसे-जैसे दूर हो होता जाता है वैसे वैसे नाभिक से इलेक्ट्रॉन पर आकर्षण बल कम होने लगता है, यदि हम अंतिम कक्षा इलेक्ट्रॉन को हल्का दबाव देते हैं तब वह इलेक्ट्रॉन दबाव की दिशा में प्रवाहित होने लगता है| 
इलेक्ट्रॉनों पर ऋण आवेश होता है|
What is Electricity in Hindi | विधुत क्या है ? | इलेक्ट्रिसिटी क्या है?

आइए अब हम पदार्थ के इस आणविक सिद्धांत के प्रयोग द्वारा विद्युत के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं |
परमाणु के नाभि के बाहर अंतिम कक्षाओं में चक्कर लगाने वाले इलेक्ट्रॉनों पर नाभिक का आकर्षण बल कम होता है, तब हम किसी बाहरी बल द्वारा उस इलेक्ट्रॉन को बल की दिशा में प्रवाहित कर सकते हैं 
इस प्रकार -

Difination of Electricity in Hindi-

इलेक्ट्रॉनों का एक निश्चित दिशा में प्रवाह विद्युत (Electricity) अर्थात विद्युत कहलाता है 

विधुत का महत्व (Importance of Electricity in Hindi)

आज के युग में विद्युत (Electricity) के बिना मानव जीवन बहुत ही कठिन है| हम बिना विद्युत (Electricity) के अधिकतर कार्य नहीं कर सकते |

  • विद्युत (Electricity) से रात्रि के समय हमें उचित प्रकाश मिलता है, सड़क पर दुर्घटना से बचने के लिए विद्युत (Electricity) का ही प्रयोग करते हैं, गाड़ियों में भी विद्युत (Electricity) के माध्यम से बल्ब जलाया जाता है जो सड़क पर रोशनी के द्वारा हमें कहीं आने जाने में आसानी होती है तथा हमारी दुर्घटना की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है |
  • आधुनिक चिकित्सा पद्धति में विद्युत का बहुत महत्व है, विद्युत के द्वारा हम कई ऐसे चिकित्सकीय मशीन चलाते हैं जिसके द्वारा हमारा इलाज संभव होता है, एक्सरे मशीन, एम आर आई, पैथोलॉजी क्षेत्र, सभी प्रकार के मशीनों को विद्युत की आवश्यकता होती है 
  • औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कारखाने अथवा कार्यशाला में अधिकतर कार्य विद्युत (Electricity) के माध्यम से ही संपन्न हो पाता है, हर प्रकार की कल कारखाने में विद्युत का प्रयोग किया जाता है, विद्युत के द्वारा ही उच्च गुणवत्ता वाले समान कम समय में उत्पादन किया जा सकता है 
  • आधुनिक संचार माध्यम के लिए भी लगभग सत प्रतिशत विद्युत (Electricity) की आवश्यकता होती है, 
  • यहां तक की देश की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षा उपकरण विद्युत के माध्यम से कार्य करते हैं 

उपरोक्त उदाहरणों को देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि विद्युत बहुत ही महत्वपूर्ण ऊर्जा है, जिसके बिना आधुनिक जीवन संभव नहीं है

विद्युत दो प्रकार की होती है(Types of  Electricity in Hindi)- 


  • स्थिर विद्युत (Static Electricity) 
  • चल विद्युत (Dynamic Electricity) 

स्थिर विद्युत (Static Electricity) 



What is Static Electricity?- सर्वप्रथम महान वैज्ञानिक थेल्स (Thales of Miletus) ने यह बताया कि रेशम तथा आबनूस की छड़ को आपस में रगड़ने पर, आबनूस के अंदर कागज के छोटे-छोटे टुकड़े को अपनी तरफ आकर्षित करने का गुड आ जाता है| इस क्रम में और अधिक अध्ययन करने पर या ज्ञात हुआ कि वास्तव में उसकी छड़ पर आवेश एकत्रित हो गया था जिसके कारण वह कागज के छोटे-छोटे टुकड़े अपनी तरफ आकर्षित कर ले रहा था | और यह आवेश के एकत्रित होने का कारण इलेक्ट्रॉनों की कमी या अधिकता पाई गई| सुखी आवेश को एक स्थान से दूसरे स्थान तक नहीं ले जा सकते हैं, अतः इसे स्थिर विद्युत कहते हैं| दैनिक जीवन में इसका कोई प्रयोग नहीं है परंतु अध्ययन के लिए इसे जानना आवश्यक है| 

चल विद्युत (Dynamic Electricity)

What is Dynamic Electricity? - हम आसपास जितने भी विद्युत को देखते हैं वह सब चल विद्युत की श्रेणी में आता है| जल विद्युत का मतलब यह है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जा सकते हैं| हम देखते हैं कि विद्युत उत्पादन केंद्र कई 100 किलोमीटर दूर होता है, तथा उसका उपयोग हम अपने घर में करते हैं फैचल विद्युत को हम निम्न प्रकार से उत्पन्न कर सकते हैं- 

  • हाइड्रो पावर (Hydro Power station) 
  • ताप विद्युत (Thermal Power)
  • न्यूक्लियर पावर (Nuclear power)
  • विंड पावर (Wind power)
  • सौर ऊर्जा (Solar power)

BASIC ELECTRICAL ONLINE TEST IN HINDI


1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post