What is ideal Transformer in Hindi
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी (ITI Electrician Theory) के ट्रांसफार्मर अध्याय से सबसे महत्वपूर्ण बिंदु आदर्श ट्रांसफार्मर (Ideal Transformer) के बारे में विस्तार पूर्वक अध्ययन करेंगे I
आदर्श ट्रांसफार्मर एक ऐसा ट्रांसफार्मर होता है जिसमें कोई भी हानियां नहीं होती अर्थात इनपुट पावर, आउटपुट पावर के बराबर होती है, वास्तव में ऐसा होना संभव नहीं है क्योंकि कोई भी ट्रांसफार्मर बिना हानियों के कार्य नहीं करता है, अतः हम कहते हैं की आदर्श ट्रांसफार्मर एक काल्पनिक ट्रांसफार्मर होता है जो वास्तविक ट्रांसफार्मर से भिन्न होता हैI
आदर्श ट्रांसफार्मर एक ऐसा ट्रांसफार्मर होता है जिसमें कोई भी हानियां नहीं होती अर्थात इनपुट पावर, आउटपुट पावर के बराबर होती है, वास्तव में ऐसा होना संभव नहीं है क्योंकि कोई भी ट्रांसफार्मर बिना हानियों के कार्य नहीं करता है, अतः हम कहते हैं की आदर्श ट्रांसफार्मर एक काल्पनिक ट्रांसफार्मर होता है जो वास्तविक ट्रांसफार्मर से भिन्न होता हैI
आदर्श ट्रांसफार्मर (Ideal Transformer) की निम्नलिखित विशेषता होती है-
- इनके प्राइमरी तथा सेकेंडरी वाइंडिंग में प्रतिरोध का मान शुन्य होता है
- आदर्श ट्रांसफार्मर के कोर की परमीबिलिटी अनंत होती है अर्थात कम विद्युत धारा से भी कोर आसानी से चुंबकीय हो जाता है
- ट्रांसफार्मर में लीकेज करंट का मान शुन्य होता है
- आदर्श ट्रांसफार्मर की एफिशिएंसी 100% होती है
- आदर्श ट्रांसफार्मर में हिस्ट्रेसिस तथा ईडी कनित हानि शून्य होती है
उपरोक्त समीकरण को निम्नलिखित प्रकार से विस्तार पूर्वक लिखते हैं-