Electrical safety tips In Hindi

विधुत सुरक्षा एवं सावधानियाँ

(Electrical safety tips In Hindi)    


        Electrical safety tips In Hindi


·         विधुत से सम्बन्धित कार्य करते समय एक विधुतकार को निम्नलिखित सावधानियां रखनी चाहिए जैसे कि –
·         बिजली का काम करते समय मेन स्विच बंद कर लेना चाहिए ।
·         यदि कोई ब्यक्ति विधुत से चिपका हो तो सर्वप्रथम मेन स्विच को ऑफ करते हैं I
·         यदि मेन स्विच पास में ना हो तो स्वयं को किसी सुखी लकड़ी या चटाई से insulate कर के एक सूखे लकड़ी से ब्यक्ति को हटाना चाहिएI
·         विधुत झटके से मूर्छित ब्यक्ति को डॉक्टर के आने तक प्राथमिक उपचार करते रहना चाहिए I
·         स्विच को हमेशा फेज वायर पर ही लगाना चाहिए ।
·         विधुत सप्लाई के लिए ख़राब तारों का इस्तेमाल कभी न करें ।
·         खराब इंसुलेशन वाले औजार प्रयोग नही करना चाहिए
·         सदैव इन्सुलेटिड औजारों का इस्तेमाल करना चाहिए ।
·         विधुत कार्य करते समय सही औजारों का चयन करें ।
·         रबर के सोल वाले जूते पहन कर ही विधुत कार्य करना चाहिए
·         उपकरणों को प्लग टॉप तथा सॉकेट की सहायता से सप्लाई दें ।
·         उपकरणों को सप्लाई से अलग करने से पहले स्विच बंद कर लेना चाहिए ।
·         जेब में नुकीले तेज धार वाले औजार नहीं रखने चाहिए ।
·         बैटरी चार्जिंग करते समय पानी में बून्द - बून्द करके तेजाब मिलाएं न कि तेजाब में पानी ।
·         बैटरी चार्जिंग का कमर खुला व हवादार होना चाहिए ।
·         विधुत में लगी आग को बुझाने के लिए पानी का प्रयोग न करें अपितु रेत का प्रयोग करें ।
·         बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए कार्बनडाइऑक्साइड या CTC का इस्तेमाल करें ।
·         सभी मशीनो के धात्विक बॉडी को अर्थ करना चाहिए ।
Electrical safety tips In Hindi


    

    फ्यूज बदलते समय निम्न लिखित सावधानियां रखनी चाहिए –

·         मेन स्विच बंद कर दो ।
·         फ्यूज को रेटिंग अनुसार बदलो ।
·         एक उड़े हुए फ्यूज को तब तक नही बदलना चाहिए जब तक उसके जलने का कारण का पता न लग जाये

·         ओवर हैड लाइन पर कार्य करते समय सावधानियां –
·         लाइन का मेन स्विच बंद कर देना चाहिए ।
·         ओवर हैड लाइन पर कार्य करते समय सुरक्षा पेटी का इस्तेमाल करें ।
·         ओवर हैड लाइन पर कार्य करते समय पोल पर सावधानी से कार्य करें ।
·         ओवर हैड लाइन पर कार्य करते समय चालाक को दोनों तरफ से चैन से शार्ट सर्किट कर दें ।




2 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post